कितने अजीब रिश्ते: अपने पिता को अपना पति बनाकर उसके दो बच्चे भी पैदा कर लिए, मां को धोखा देकर बोली- सबसे सही फैसला!
कितने अजीब रिश्ते:
‘कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पर’ ये बातें जेहन में तब आती है जब लोग रिश्तों का ऐसा घालमेल कर देते हैं कि दिमाग भी घनचक्कर हो जाता है. लेकिन अपने फैसले को लोग दुनिया का बेहतरीन फैसला बताने से नहीं चूकते कुछ ऐसी कहानी हैं उस लड़की की जिसने अपने पिता को अपना पति बनाकर उसके दो बच्चे भी पैदा कर लिए.
महिला ने सौतेले पिता से ही कर ली शादी
असल में क्रिस्टी ने जिस शख्स के साथ शादी की वो मां का एक्स हस्बैंड था. यानी उसका सौतेला पिता. जिसे देखते ही वो उसके प्यार में पागल हो गई. फिर दोनों ने शादी रचाकर अपने रिश्ते को बाप बेटी से पति पत्नी के रूप में बदल दिया. हाल ही में क्रिस्टी नाम की महिला ने अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले और खुशकिस्मती को सोशल मीडिया पर सबके साथ साझा किया जिसके बाद वो जमकर ट्रोल होने लगी. अपनी शादी के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ क्रिस्टी नाम की महिला ने #MarryYourMomsEx नाम से एक वीडियो भी शेयर किया जिसे देखकर लोग भौचक्के रह गए.
महिला ने कहा- ‘पिता को पति बनाना जीवन का सबसे सही फैसला’
लोगों को हैरानी इस बात की थी कि मां के पूर्व पति के साथ या नइ अपने सौतेले पिता से शादी कर उसने माँ को जो धोखा दिया इसका उसे ज़रा बल्कि वो अपने इस अजीब रिश्ते को सरेआम सेलिब्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर क्रिस्टी के शेयर की गई तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें वो अपने सौतेले पिता या निवर्तमान पति को किस करती नज़र आईं. क्रिस्टी को ट्रोलर्स ने जमकर लताड़ लगाई और इसे मां के साथ बड़ा धोखा करार दिया जिसे लेकर तुरंत क्रिस्टी ने सफाई पेश की और बताया कि माँ इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और ये तस्वीरें उन्होंने ही क्लिक की हैं.
उसने सीक्वल पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “क्या उन्होंने मुझे जन्म दिया? नहीं”, क्या मेरे सौतेले पिता ने मुझे पाला? नहीं. “जब मैं उससे मिली तो क्या मैं नाबालिग थी? नहीं.” “क्या मैं और मेरी मां अब भी बात करते हैं? हां, “क्रिस्टी ने साफ करते हुए बताया कि उनकी शादी के दौरान मां और सौतेले पिता के कोई बच्चे नहीं थे. ऐसे में उनका रिश्ता बिल्कुल गलत नहीं. ना ही उन्होंने कुछ गलत किया है.