टेक्नोलॉजीदेश

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप यूजर्स की हुई मौज ही मौज! अब चैट करने में आएगा और भी मजा, जानें कैसे?

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपना एक धमाकेदार फीचर वॉइस-चैट को रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स इस नए फीचर को मजेदार तरीकों से बातचीत कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को चैट करने में और भी आसानी होगी और मजा आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने यूजर को बेहतर सुविधा देने के लिए यह फीचर बड़े ग्रुप में चैटिंग करने के लिए तैयार किया है। ये फीचर वॉट्सऐप के उन ग्रुप में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिनमें कम से कम 33 और अधिकतम 128 लोग जुड़े होंगे।

आपको जानकारी दे दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में इसे बीटा यूजर्स के लिए वॉइस-चैट फीचर रोल आउट किया था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड और ios यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एक तरह का वॉइस कॉलिंग फीचर है, इसकी मदद से वॉट्सऐप ग्रुप में आसानी से लोग आपस में बेहतर ढंग से कम्युनिकेट कर सकेंगे।

जानिए कैसे जुड़े वॉट्सऐप वॉयस चैट ग्रुप से

  • वह ग्रुप चैट खोलें जहां आप वॉयस चैट शुरू करना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में फोन आइकन टैप करें।
  • वॉइस चैट प्रारंभ करें टैप करें।
  • समूह के सदस्यों को वॉयस चैट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने वाली एक पुश अधिसूचना प्राप्त होगी।
  • आप स्क्रीन के नीचे बैनर पर देख सकते हैं कि वॉइस चैट में कौन शामिल हुआ है।
  • वॉइस चैट छोड़ने के लिए, बस रेड क्रॉस बटन पर टैप करें।
The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button