टेक्नोलॉजी
वॉट्सऐप यूजर्स की मौज… WhatsApp Status में हुआ ये बड़ा बदलाव, फटाफट अपडेट कर रहे लोग
WhatsApp New Feature: वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच वाट्सऐप ने अपने स्टेटस के एक नए फीचर को रोलऑउट कर दिया है। WABetaInfo के पोस्ट से जानकारी मिली है कि बीटा 2.23.25.3 अपडेट में स्टेटस के लिए भी नया अपडेट पेश कर दिया है।
WhatsApp Status पर बड़ा अपडेट
ऐप में स्टेटस के लिए फिल्टर दे दिया है। ऐप में फिल्टर आने के बाद आपको स्टेटेस चार सेक्शन में डिवाइड होता दिखाई देगा। जानिए कैसे…
- इसमें से एक ‘All, Recent, Viewed, Muted’ है।
- इसके All सेक्शन में आपको सारे स्टेटस दिखाई देंगे।
- Recent सेक्शन में जो सबसे लेटेस्ट स्टेटस होंगे वह दिखाई देंगे और Viewed सेक्शन में जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है उसमें वह स्टेटेस होंगे जिन्हें आप देख चुके हैं।
- आखिर में Muted सेक्शन है जिसमें आपके द्वारा म्यूट किए गए स्टेटस मौजूद होंगे।