देश
100 Hours Of Earthquake : Turkey-Syria की तबाही में 21 हजार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, मदद के लिए भारत चला रहा ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान …
तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भीषण भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. भूकंप को आए करीब 100 घंटे होने वाले हैं. इस भीषण ठंड में राहत और बचाव के काम में लगी टीमों में शामिल एक्सपर्ट्स का कहा है कि बड़ी प्राकृतिक आपदा के 72 घंटे बाद मलबे में ज्यादा लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें लगातार कम होती जाती हैं.