देश

100 Hours Of Earthquake : Turkey-Syria की तबाही में 21 हजार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, मदद के लिए भारत चला रहा ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान …

तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भीषण भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. भूकंप को आए करीब 100 घंटे होने वाले हैं. इस भीषण ठंड में राहत और बचाव के काम में लगी टीमों में शामिल एक्सपर्ट्स का कहा है कि बड़ी प्राकृतिक आपदा के 72 घंटे बाद मलबे में ज्यादा लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें लगातार कम होती जाती हैं.

बता दें कि तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में भूकंप से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 21 हजार से ऊपर पहुंच गई है. उधर संयुक्त राष्ट्र की पहली मेडिकल सहायता सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गई है. बहरहाल अधिकारियों का मानना है कि समय बीतने के साथ ही ज्यादा लोगों के बचने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं.

यहां जैसे-जैसे मलबे को हटाया जा रहा है उसके नीचे से लाशें निकती जा रही है. वहीं मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रात के समय तामपान शून्य से नीचे जाने के कारण राहत कार्य रोकना तक पड़ रहा है.

तुर्की-सीरिया की मदद को सामने आया वर्ल्ड बैंक

बता दें कि तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावितों की मदद के लिए दुनिया के कई देश सामने आए हैं. अब तक 70 से अधिक देश इसके लिए आगे आए हैं. वर्ल्ड बैंक ने तुर्की को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है. कई देशों ने राहत सामग्री भी इन देशों में भेजी है. अमेरिका ने भी दोनों देशों को 85 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

तुर्की-सीरिया की मदद के लिए भारत चला रहा ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान चलाया है. भारत से NDRF की 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंची हैं. एनडीआरएफ (NDRF) के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि भारत ने तुर्की को चार विमान भेजे हैं, जिनमें से दो में एनडीआरएफ की टीमें हैं और दो सी-17 में मेडिकल टीमें हैं. उन्होंने बताया कि हमने चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के साथ एक सी-130 विमान भी सीरिया भेजा है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button