बिलासपुर: सिम्स में डेंटल डॉक्टर की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला…एमडीएस डॉक्टर बनी शिकार, शॉर्टकट के चक्कर में लग गया लाखों का चूना
बिलासपुर: कोतवाली क्षेत्र में दांतों की डाक्टर से 12 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डाक्टर के पिता की दुकान पर खरीदारी करने के लिए आने वाली महिला ने डाक्टर को सिम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख स्र्पये वसूल लिए। नौकरी नहीं लगने पर वह स्र्पये वापस करने टालमटोल कर रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गोंड़पारा में रहने वाली स्वाति साहू(30) दांतों की डाक्टर है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता अजय कुमार साहू की गोंडपारा में अनाज की दुकान है। यहां पर सरकंडा के गुस्र् विहार कालोनी में रहने वाली स्तूति जुलियस खरीदारी के लिए आती थी। बातचीत के दौरान स्तूति को पता चला कि स्वाति ने बीडीएस किया है।
इस पर उसने स्वाति को सिम्स में डेंटल डाक्टर की नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उसने पांच लाख स्र्पये मांगे। नौकरी लगवाने के लिए उसने तत्कालीन डीन डा. तृप्ति नागरिया से जान-पहचान की बात भी कही। इस पर स्वाति ने 18 अगस्त 2021 को पांच लाख स्र्पये नकद दे दिए। इसके कुछ दिन बाद ही किसी ने स्वाति का फोन पर ही इंटरव्यू लिया। इसी बीच डा. तृप्ति नगरिया का ट्रांसफर हो गया। इस पर महिला ने डाक्टर से और स्र्पये देने पर नौकरी लगने की बात कही।
इस पर डाक्टर ने स्तूति के खाते में एक लाख 50 हजार स्र्पये जमा करा दिए। इसके बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग सकी। स्र्पये देने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर डाक्टर ने अपने स्र्पये वापस मांगे। इस पर स्तूति ने पांच लाख स्र्पये का चेक दिया। इसके बाद वह स्र्पये देने टालमटोल करने लगी। स्र्पये वापस नहीं मिलने पर डाक्टर ने कोतवाली थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।