CHHATTISGARH: में 17 लोगों की सड़क हादसों में मौत:होली के दिन से अलग-अलग रोड एक्सीडेंट;कोरबा और सक्ती में 6 लोगों ने गंवाई जान
छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों में 17 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवा दी। सक्ती, बिलासपुर, भिलाई, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, कोरबा, कांकेर में रोड एक्सीडेंट हुए। इनमें से ज्यादातर मामलों में आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
महासमुंद में गुरुवार रात तहसीलदार की सफेद वर्ना कार से बाइक को टक्कर लगने से दो युवकों की मौके में मौत हो गई। दोनों युवक आपस में चाचा-भतीजे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
मनेंद्रगढ़ में गुरुवार रात बिजली विभाग के जेई रामकुमार गोगरिया की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
सबसे बड़ा हादसा 8 मार्च को सक्ती और कोरबा में हुआ, जहां 6 लोगों की मौत हो गई। सक्ती जिले में होली के दिन 3 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों युवक बाइक से होली मनाने के लिए घर से निकले हुए थे। मगर रास्ते में दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।
बिलासपुर में होली की खुमारी में फर्राटे भरते समय युवक की जान चली गई। रंग गुलाल लगाए युवक बाइक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मोपका निवासी विनोद डहरिया (28) पिता प्रजापति डहरिया होली पर रंग गुलाल लगाकर शहर की तरफ गया था। बताया जा रहा है कि शहर में भी उसने दोस्तों के साथ होली खेली और फिर शाम करीब पांच बजे बाइक लेकर घूमने निकल गया।