Congress candidates 2nd List: आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, 40 से 50 टिकटें हो सकती हैं तय
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को सभी सीटों के लिए चुनावी मैदान में उतार चुके हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस अब तक अपने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं अब दूसरी सूची को लेकर मंथन जारी है। इसी को लेकर आज दिल्ली में CEC की बैठक हो रही है। जिसमें बाकी बचे हुए सीटों को लेकर चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार 86 बचे हुए नामों पर मंथन हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आज 40 से 50 टिकटे तय हो सकती है। आपको बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 26 विधायकों को टिकट नहीं मिला।
आपको बता दें कि सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल शामिल हुए हैं। इसके साथ ही एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मौजूद है।