छत्तीसगढ़

Aaj ka Mausam chhattisgarh: प्रदेश में फिर होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी की चेतावनी, राजधानी में भी जमकर बरसेंगे बदरा

रायपुर: जब से सावन लगा है तब से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रही है। लगातार पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश से हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग आए दिन बारिश को लेकर कई जिलों के ​लिए चेतावनी जारी कर रही है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो से तीन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं राजधानी रायपुर में ​आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे साथ ही दिन भार बारिश की झड़ी रहेगी।

आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते कई इलाकें में बिजली गिरने की खबरें भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम करने के दौरान मां बेटे ​आकाशीय बिजली की चपेट ममें आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।
The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button