छत्तीसगढ़
केंद्रीय बजट को कृषि मंत्री ने बताया निराशाजनक : रविंद्र चौबे ने कहा – बजट से किसानों में निराशा, गरीबों के लिए नई योजना नहीं, महंगाई पर भी लगाम नहीं
union budget 2023: रायपुर. केंद्रीय बजट (Budget 2023) पर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों के हित में कोई खास प्रावधान नहीं है. पीएम किसान सम्मान निधि में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इससे किसान वर्ग में निराशा है. कृषि सेक्टर में आय दोगुनी जैसी कोई बात नहीं है. छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात ये है कि मिलेट पर अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया गया है.