साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है. दिसंबर के पहले हफ्ते 5 दिसंबर से दर्शक फिल्म का आनंद ले सकेंगे. यह साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया है, जिसके लिए एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने मोटी फीस भी चार्ज किया है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपए की फीस ली है, जो कई फिल्मों के कुल कलेक्शन को पार कर गई है. वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाले भारतीय अभिनेताओं की सूची में टॉर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने रजनीकांत और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे हाईएस्ट पेड सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं है. पुष्पा के पहले पार्ट की सफलता के बाद फिल्म की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई.
बता दें कि इसके पहले पार्ट यानी ‘पुष्पा: द राइज’ ने दुनियाभर में 350.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म की सफलता के बाद एक्टर की फीस भी बढ़ गई है. उन्होंने हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में थलापति विजय, शाहरुख खान, रजनीकांत और प्रभास को भी पछाड़ दिया है.