Thalapathy Vijay Life Style: तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार विजय ने राजनीति में एंट्री कर ली है। सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी तमिलगा वेट्ट्री कजगम (TVK) पार्टी बनाने के बाद विगत रविवार (27 अक्टूबर) को राजनीति में धमाकेदार एंट्री की। सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थलापति तमिल फिल्म उद्योग में एक बड़ी हस्ती हैं। फिल्मे उनके सिर्फ नाम से ही हाउस फूल हो जाती है। थलापति विजय ने बैक टू बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। थलापति विजय को अपनी पहली फिल्म के लिए कभी 500 रुपये मिले थे और आज वो 600 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं। तो चलिए थलापति विजय की नेटवर्थ (Vijay Net Worth) और उनके लाइफ स्टाइल के बार में जानते हैंः-
थलापति विजय की नेटवर्थ 600 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। खबरों के मुताबिक, विजय की सालाना इनकम 100 करोड़ के आस-पास है। खबरों के मुताबिक विजय 80 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं, जिसमें वे पूरी फैमली के साथ रहते हैं। हैरानी होगी कि थलापति ने जो बीच साइड पर बंगला बनाया वह हॉलीवुड के स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से इंस्पायर्ड है। थलापति को “रोल्स रॉयस घोस्ट” कहा जाता है।
वहीं उनके पास कारों का जखीरा है। विजय के पास न केवल रोल्स रॉयस बल्कि बीएमडब्ल्यू एक्स5 एंड एक्स6, ऑडी ए8 एल, फोर्ड मुस्टैग, वॉल्वो एक्ससी90, मर्सीडीज बेंज जीएलए जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
कॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर
कुल नेटवर्थ की बात करें तो थलापति की संपत्ति उनकी ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन जैसी ही है। विजय कॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स हैं, जिनकी सालाना इनकम 100 से 120 करोड़ रुपए के बीच है। विजय थलापति की ये कमाई सिर्फ फिल्मों से नहींं होती है। विजय फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से विजय सालाना 10 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
इन जगहों पर विजय की प्रॉपर्टी
दक्षिण भारत के फेमस एक्टर विजय, चेन्नई के नीलांकरई में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर समंदर के किनारे एक आलीशान घर में रहते हैं। जीक्यू के अनुसार, टॉम क्रूज के समंदर वाले घर के जैसे ही उनके घर की कीमत लगभग 9.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, उनके पास तिरुवल्लुर, तिरुपोरूर, तिरुमझिसाई और वंडालूर में कई संपत्तियां हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 100 करोड़ रुपये है।
समाज के लिए क्या कुछ कर चुके हैं विजय
दक्षिण भारत में सफलता के अलावा, विजय की फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा परफॉर्म करती हैं। वह अपने दयालु स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं, जैसे श्रीलंका में तमिल नागरिकों का सपोर्ट करने के लिए उपवास करना और COVID-19 राहत कोष में 1 करोड़ रुपये से अधिक का दान देना। 2021 में, उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए वोट देने के लिए साइकिल चलाई। विजय अपने जुनून, प्रतिभा और उदारता के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।