छत्तीसगढ़

MP सागर: ‘अजब सा इश्क है’: कुत्ता-कुतिया की गजब प्रेम कहानी, धूमधाम से की गई मंगनी, अब शुरू हुई शादी की तैयारी…

सागर। आपने शादी तो कई देखी होगी, लेकिन आज आपको ऐसी शादी के बारे में बता रहे जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar) में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहां एक पालतू कुत्ते और कुतिया की शादी (Dog Bitch Marriage) होने जा रही है। अभी दोनों की सिर्फ मंगनी हुई है। विवाह नवरात्रि की दूज पर होगा।

दरअसल, जिले के बिलहरा में कुत्ते को एक कुतिया से इश्क हो गया और वह मालिक का घर छोड़कर दूसरे मोहल्ले में रहने लगा। जब इस बात की जानकारी मालिक को लगी, तो वह कुतिया के घर रिश्ता लेकर पहुंच गया। जहां दोनों के मालिकों ने बैठकर आपस में शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। इसके बाद धूमधाम से दोनों की मंगनी की गई।

वहीं इस अनोखी शादी (Unique Wedding) की तैयारियां जोरों पर है। हल्दी से लेकर प्रीतिभोज, बारातियों का स्वागत भी होगा। इस अनोखी शादी के कार्ड (Wedding Card) भी छपवाए जा रहे हैं। विवाह में मंदे यादव वधु पक्ष और वर पक्ष से हलीम हल्लू खान है। इस शादी में मोहल्ले वाले और दोनों परिवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button