छत्तीसगढ़

BJP और रमन पर बरसे बघेल: CM ने कहा- 7 लाख आवास के लिए हमने 3200 करोड़ रखा, नान डायरी, कुनकुरी कांड और 15 लाख फर्जी राशन कार्ड मामले में भी बोला हमला

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर, बिलासपुर और रायपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रायपुर हेलीपेड से कांकेर के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने आवास, नान डायरी, कुनकुरी कांड और 15 लाख फर्जी राशन कार्ड मामले में बीजेपी और पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर बरसे.

सीएम बघेल ने कहा कि रमन ने झूठ बोला. 16 लाख आवास कहां से आ गए. 7 लाख आवास के लिए बजट के 3200 करोड़ हमने रखा है. सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से सर्वे शुरू होगा, जो पात्र हैं उसको आवास देंगे. बीजेपी इससे सहमत है कि नहीं है, एक सदस्य का सहमत होना अलग विषय है. बीजेपी का बयान आना चाहिए. सर्वे का वो स्वागत करते हैं कि नहीं. भाजपा झूठ का महल खड़ा करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के राशन घोटाले के आरोप पर कहा कि बीजेपी के समय राशन कार्ड बनाकर काट देते थे. 15 लाख फर्जी राशन कार्ड उन्होंने बनाया, जो चावल गया वो घोटाले के श्रेणी में आएगा. रमन सिंह को जवाब देना चाहिए. 2009 में कुनकुरी कांड हुआ. रमन सिंह के क्षेत्र में धान की चोरी हुई थी. हमारे कार्यकाल में कार्रवाई हो रही है.

सीएम ने कहा कि जिन जिन दुकानों का सत्यापन हुआ और जिसमें कमी पाई गई उसमें नोटिस जारी हुआ. 24 मार्च तक आंकड़ा मंगाई गई है, जो गलत है, उसके खिलाफ एफआईआर करा रहे हैं. रमन सिंह के समय में कार्रवाई नहीं हुई. नान डायरी में बहुत सारे नाम थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. रमन सिंह जो घोटाले की बात कर रहे हैं, वो निराधार है. गरीबों का हक नहीं मारा गया है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button