भिलाई: यूट्यूब देखकर खरीदा बिहार से पिस्टल और कारतूस:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल
दुर्ग पुलिस ने एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यूट्यूब वीडियो देखकर बिहार के एक अपराधी का नंबर लिया। इसके बाद उससे पिस्टल और कारतूस खरीद कर लोगों से दबंगई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास पिस्टल और कारतूस भी जब्त किया है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुआबांधा पारिजात कॉलोनी निवासी विशाल सिंह (27 साल) के पिस्टल है। उन्होंने तुरंत भिलाई नगर टीआई को टीम बनाकर छापेमारी करने के आदेश दिए। पुलिस ने पारिजात कॉलोनी में छापेमारी करके विशाल सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अवैध रूप से पिस्टल रखना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो खाली मैग्जीन, 6 जिन्दा कारतूस जब्त किया। विशाल के पास पिस्टल से संबंधित कोई विधिक दस्तावेज नहीं थे। इसलिए उसके खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आदतन अपराधी है विशाल
पुलिस ने बताया कि विशाल सिंह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके बारे में और भी जानकारी जुटा रही है। साथ ही साथ उस आरोपी की भी तलाश कर रही है, जिससे उसने पिस्टल और कारतूस खरीदा है।
यूट्यूब ने पहुंचाया हथियार के तस्कर तक
आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब चैनल में देखा था कि बिहार के कजरा में पिस्टल मिलता है। इसके बाद वो कजरा गया और वहां से पिस्टल लेकर आया। इसके बाद इस पिस्टल को दिखाकर लोगों को धमकाता था और हफ्ता वसूली करता था।