भिलाई: सिविक सेंटर में बीएसपी की बड़ी कार्रवाई:बकाया नहीं जमा करने पर मिराज सिनेमा को किया सील, सिनेमा प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया गलत
भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। BSP की टीम ने सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा को सील कर दिया है। बीएसपी का आरोप है मिराज सिनेमा प्रबंधन के ऊपर 7 करोड़ रुपए का बकाया था। उसे जमा न करने पर उन्होंने ये कार्रवाई की है। वहीं मिराज सिनेमा प्रबंधन ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि बीएसपी ने न्यायालयीन प्रक्रिया की अवहेलना की है। सिविक सेंटर भिलाई टाउनशिप का हृदय कहा जाता है। यहां चौपाटी से लेकर सिनेमा, रेस्टोरेंट सहित कई बड़ी-बड़ी दुकाने हैं। इसमें सबसे फेमस मिराज सिनेमा है। टाउनशिप के सभी लोग यहीं फिल्म देखने जाते हैं। बीएसपी इंफोर्समेंट के हेड केके यादव शनिवार सुबह तहसीलदार और पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सिनेमा परिसर को सील कर दिया।
कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार ढाल सिंह विसेन ने बताया कि बीएसपी के द्वारा मिराज सिनेमा में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बीएसपी को सिनेमा प्रबंधन से लगभग 6.92 करोड़ रुपए लेना था। नोटिस देने के बाद भी वो नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते ये कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी ने सिनेमा परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया है।
सुबह 8 बजे पहुंच गई थी टीम
बीएसपी की टीम सुबह 8 बजे ही कार्रवाई करने के लिए मिराज सिनेमा सेक्टर 6 पहुंच गई थी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें मिराज सिनेमा प्रबंधन से 6 करोड़ 92 लाख के अतिरिक्त लगभग 9 लाख रुपए अन्य भुगतान संयंत्र प्रबंधन को करना था। ये मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था। न्यायालय व बीएसपी के संपदा न्यायालय से मिराज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है।
मिराज सिनेमा प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया गलत
इधर मिराज सिनेमा के ओनर रजत सुराना ने बताया बीएसपी मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है। उसने तीन चार साल पहले अचानक लीज रेंट को लगभग 50 गुना बढ़ा दिया था। इसके विरोध में वो ही नहीं सिविक सेटर के कई व्यापारी न्यायालय की शरण में गए। इसके बाद उनके सहित 14 लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट के अपील भी लगाई थी। इस अपील पर 27 मार्च को सुनवाई थी। इसकी सूचना भी बीएसपी के अधिकारियों को 18 फरवरी को दी गई थी। रजत का कहना है कि यदि बीएसपी को कार्रवाई ही करनी थी तो पूरे लोगों पर करती, केवल एक पर कार्रवाई करना ये दर्शाता है कि उन्होंने पूरी तरह से गलत कार्रवाई की है।