छत्तीसगढ़

बिलासपुर CRIME BREAKING: 26 तोला सोना लेकर गायब हुआ कारीगर उत्तरप्रदेश से हुआ गिरफ्तार… बेचने की फिराक में पकड़ा गया, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर – ज्वेलरी में पॉलिश चढ़ाने के नाम पर 26 तोले सोने को लेकर रफू चक्कर होने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को ठगे हुए 26 तोले सोने के साथ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरौहा जिला चित्रकूट उ0प्र0 निवासी विष्णु सोनी विगत 7 सालो से अरविंद नगर बंधवापारा में किराए के मकान में रहता था और सोने चांदी के जेवर का पाॅलिश एवं कारीगरी का काम करता था। जिस वजह से सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी व्यापारी उसे जानते थे। इसी का फ़ायदा उठाते हुए 4 मार्च को दुकानदार रितेश सलूजा के पास पहुंचा। जहां उसने सोने की पॉलिश के लिए ज्वेलरी की मांग की जिस पर पुरानी पहचान होने के आधार पर प्रार्थी रितेश सलूजा ने कारीगर विष्णु सोनी को सोने का 09 नग लाॅकेट, सोने का 06 नग हार एवं सोने का 10 नग कंगन जुमला सोने के जेवर का वजन करीबन 26 तोला को पाॅलिश करने के लिए दिया। जिसे उसने रात तक लौटने का वादा किया था। तय समय में विष्णु सोनी के दुकान नही आने पर प्रार्थी ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन वह उन्हे घर और बाजार कही नही मिला। तब तक आरोपी 13 लाख 20 हजार रुपए कीमती सोने के साथ शहर छोड़कर भाग चुका था। जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच साइबर सेल के मदद से पता चला की आरोपी सोने के जेवर को बेचने की फिराक में बनारस उ.प्र. गया था। जिसे पकड़ने तत्काल पुलिस यहां से रवाना हुई। जहाँ आरोपी के द्वारा जेवर बेचने के पूर्व ही उसे गिरफ़्तार कर बिलासपुर लेकर आई। जिसके कब्जे से पुलिस ने 26 तोला सोना बरामद किया है। वही आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 505 निर्मल सिंह ठाकुर, आर. प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर, गोकुल जांगडे, प्रशांत राठौर(एसीसीयू) का विशेष योगदान रहा।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button