मिली जानकारी के अनुसार कपिल नगर निवासी शिवकुमार चंद्रा प्राइवेट मेडिकल कंपनी में कार्य करते थे। कुछ दिनों पहले उनकी बेटी की शादी हुई है। शादी का कर्जा चुकाने के के लिए उन्होंने अपना जमीन बेचने का सौदा किया था। जिसकी एडवांस में मिली रकम निकालने के लिए आज दोपहर में सीपत चौक मुख्य मार्ग के पास स्थित स्टेट बैंक गए हुए थे। दोपहर उनका नंबर काउंटर पर आया और वे रकम निकालकर घर जाने के लिए पैदल निकले। जब घर के पास गली में पहुंचे तो स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए आया और थैले पर झपट्टा मार दिया। जिससे थैला जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरे थैले को फुर्ती के साथ उठाकर बदमाश स्कूटी से फरार हो गया।
लूट की घटना के बाद वृद्ध ने हल्ला मचाया पर आसपास के लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, जिसके बाद वृद्ध स्कूटी सवार बदमाश के पीछे दौड़े। लेकिन लुटेरा फरार हो गया। इधर पीड़ित ने इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी।
जानकारी मिलते ही सरकंडा टीआई फैजुल होदा शाह पुलिसकर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरे की तफ्तीश शुरू की है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिसमें एक युवक कैमरे मे थैला लेकर स्कूटी में भागते हुए मिला। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। चंद घण्टों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई। आरोपी के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।