छत्तीसगढ़
बिलासपुर: ट्रेन अटेंडर ड्रग के साथ गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में खपाने की थी साजिश, विश्वयुद्ध में सैनिकों को हिंसक बनाने हिटलर करता था इस नशे का उपयोग
बिलासपुर। नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस ने एक ऐसी नशीली दवा पकड़ी है जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर अपने सैनिकों को हिंसक व बर्बर बनाने के लिए करता था। ट्रेन के माध्यम से न्यायधानी पहुंचे इस खतरनाक नशीली दवा को बिलासपुर पुलिस के तारबाहर थाने व एसएसीयू की संयुक्त टीम ने पकड़ी है। साथ ही ट्रेन के अटेंडर को इस मामले में गिरफ्तार किया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।