छत्तीसगढ़
BJP PC: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा, ईडी ने जो पत्र लिखा है उस पर कार्रवाई कब करेगी सरकार…
रायपुर। ईडी ने जिनकी गिरफ्तारी की है, उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. जो गिरफ्तारी हुई है, उसमें राजनीतिक दल का पदाधिकारी नहीं है. ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अधिकारियों के खिलाफ मिले तथ्य के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ईडी की प्रदेश में कार्रवाई को लेकर कही.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि सरकार भरोसे की बात करती है, लेकिन राज्य सरकार ने ही भरोसे का कत्ल भी किया. छत्तीसगढ़ में विकास के सारे कार्य अवरुद्ध है, इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है, इसीलिए ईडी की कार्रवाई हो रही है.