BREAKING: CG coal transport scam: छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन घोटाला के आरोपी सूर्यकांत तिवारी के 5 करीबी गिरफ्तार, 22 जून तक EOW की रिमांड पर

रायपुर। CG coal transport scam: छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन घोटाला में EOW ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ये पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम करते थे। इनका नाम ईडी की जांच में भी सामने आया था। जिन्हें 22 जून तक EOW की रिमांड में भेज दिया गया है।
CG coal transport scam: EOW ने इन सभी आरोपियों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की रिमांड मांगी गई। इसके बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। अब आरोपियों से 22 जून तक पूछताछ होगी।
CG coal transport scam: ईओडब्लू ने मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया हैं। आरोप है कि, ये पांचों आरोपी रायपुर, कोरबा, सूरजपुर में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम करते थे।