छत्तीसगढ़
भरोसे का बजट: छत्तीसगढ़ की सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम ,बनेंगे 7 नए तहसील, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
भरोसे का बजट: CG Budget 2023 : तहसील दफ्तरों का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है. यहां एक-एक कागज के लिए आम जनता को रिश्वत देनी पड़ती है. लेकिन बजट 2023 में की गई एक घोषणा के बाद काफी हद तक इस पर लगाम लगने वाला है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CG Budget 2023 में घोषणा की है कि प्रदेश के तमाम तहसीलों में 2 करोड़ 20 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हालांकि ये सुरक्षा की दृष्टि से लगाने की घोषणा की गई है. लेकिन प्रदेश के तमाम तहसीलों में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद काफी हद तक करप्शन पर रोक लगेगी.