छत्तीसगढ़
CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले करंट की चपेट में आए 5 मदजूर, 3 मजदूरों की मौत से हड़कंप
सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. करंट की चपेट में 5 मजदूर आ गए, जिसमें से 3 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए चांपा अस्पताल में ले जाया जा रहा था, जहां जाते वक्तमजदूरों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूरों की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई. 2 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव में सीसी रोड निर्माण का काम चल रहा था. जहां मिक्सर मशीन को हटाने के समय 11 केव्ही तार से मशीन टच हो गई, जिससे करेंट की चपेट में 5 मजदूर आ गए. बाराद्वार थाना क्षेत्र खम्हरिया गांव की घटना है.