छत्तीसगढ़

CG Board 10th-12th Result 2023 बेटियों ने बढ़ाया मान : दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा संख्या में शामिल हुईं लड़कियां, रिजल्ट में भी आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को जारी दसवीं-बारहवीं के नतीजों में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा है. वहीं, परीक्षा परिणाम में भी छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा बेहतर परिणाम हासिल किया है.

आज जारी परीक्षा परिणाम में बारहवीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा. इनमें छात्राओं का परिणाम 83.64 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत रहा. इसी तरह दसवीं का परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा. इसमें छात्राओं का 79.16 प्रतिशत और छात्रों का 70.26 प्रतिशत रहा.

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इसमें छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. बारहवीं में इस बार 3.28 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इनमें से 3.23 लाख परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दिलाने वाले छात्रों की संख्या 143919 के मुकाबले छात्राओं की संख्या 179706 रही.

इसी तरह दसवीं के लिए कुल 337569 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. इसमें 330681 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 152891 छात्रों के मुकाबले 177790 छात्राएं थीं.

बारहवीं की टॉपर छात्राएं

विधि भोंसले, अभिनव हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर रायगढ़, 98.20%

न्यासा देवांगन, जेआर दानी स्कूल रायपुर, 96.60%

रेशम खत्री, रायपुर कॉन्वेंट स्कूल न्यू राजेंद्रनगर रायपुर, 96.60%

दिव्या, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल झलमला, 96.40%

ऋतु बंजारे, स्वामी आत्मानंद स्कूल छुरा गरियाबंद, 96.20%

झरना साहू, वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल दानीपारा रायपुर, 96.20%

कृति अग्रवाल, ग्रीनफील्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार, 96.20%

प्रिया रोहरा, विजय इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल कोरिया, 96.20%

आंचल कसार, जेएलएम गायत्री विद्या पीठ राजनांदगांव, 96.0%

प्रियल देवांगन, पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल कांकेर, 95.80%

नेहा निषाद, साकेत विद्यालय दलदल सिवनी रायपुर, 95.60%

दिव्या सुनवार, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर, 95.60%

मुस्कान सिंह, संत ध्यानेश्वर हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर, 95.60%

ख्याति साहू, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव, 95.60%

श्रेया पांडेय, अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, नवधा चौक सक्ती जांजगीर चांपा, 95.60%

दीपिका पटेल, गनर्वमेंट हायर सेकंडरी स्कूल कुडेकेला रायगढ़, 95.60%

रानी महान, आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल पुसौर रायगढ़, 95.60%

नंदिनी साहू, भारत माता हायर सेकंडरी टाटीबंध रायपुर, 95.40%

दसवीं की टॉपर छात्राएं

पिंकी यादव, एमएलबी गर्ल्स स्कूल जशपुर नगर, 98.17%

अदिति भगत, जिंदल आदर्श स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 98.00%

रिया हालदार, गवर्नमेंट हाईस्कूल असेबेड़ा कांकेर, 98.0%

भूमि वर्ते, होली क्रॉस हायर सेकंडरी स्कूल कवर्धा, 97.67%

चित्राक्षी साहू, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर, 97.67%

मीनाक्षी साहू, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल दशरंगनगर, 97.50%

आरती चौहान, गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स स्कूल जशपुरनगर, 97.50%

वंशिका गुप्ता, स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा, 97.50%

सानिया मरकाम, गवर्नमेंट आदर्श गर्ल्स स्कूल दुर्ग, 97.33%

स्मृति साहू, एकलव्य इंग्लिश स्क्ल अर्जुंदा महासमुंद, 97.33%

श्रद्धांशी अग्रवाल, भारत माता स्कूल सरिया रायगढ़, 97.33%

आकांक्षा साहू, गवर्नमेंट एमएलबी हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, 97.33%

बुलबुल यादव, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल कुनकुरी जशपुर, 97.33%

बिंदिया प्रधान, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल महासमुंद, 97.17%

अमीषा पटेल, एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंदा महासमुंद, 97.17%

खुशी पटेल, स्वामी आत्मानंद स्कूल रायगढ़, 97.17%

स्नेहा हालदार, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी कांकेर, 97.17%

रिंकी यादव, गवर्नमेंट एमएलबी हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, 97.17%

स्निग्धा महापात्र, देशबंधु स्कूल रायपुर, 97.0%

चांदनी पटेल, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर, 97.0%

सौम्या सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा जांजगीर, 97.0%

भूमिका कुलमित्र, महाराणा प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल झाफल मुंगेली, 97.0

खेमलता गहरे, न्यू गुरुकुल स्कूल शंकरनगर स्कूल नवागढ़ बेमेतरा, 96.83%

खुशबू गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा, 96.83%

रश्मि प्रधान, केजी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सरायपाली महासमुंद, 96.83%

संस्थिता कोष्टा, देशबंधु स्कूल रायपुर, 96.83%

पायल यादव, ग्यान शारदा हायर सेकंडरी स्कूल बाराद्वार जांजगीर चांपा, 96.83%

लेखिका उर्वशा, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मतोली कांकेर, 96.83%

स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता पर सीएम गदगद

सीएम भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है. कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 5 विद्यार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10 विद्यार्थी शामिल हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित करते हुए सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button