छत्तीसगढ़

CG BREAKING: दुर्ग जिले के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल के ICU में भर्ती, CM बघेल और रमन सिंह ने जाना हाल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. भसीन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने उनका हालचाल जाना है.

भाजपा विधायक को यूरिन इंफेक्शन औऱ न्यूरो सम्बंधित बीमारी की वजह से रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलते ही अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

वहीं अब उनकी तबियत में सुधार न होने पर डॉक्टरों की सलाह पर एयर एंबुलेंस से गुड़गांव मेदांता हास्पिटल ले जाने की तैयारी की आज रही है, जिसके लिए परिजनों भी मंजूरी दी हैं.सीएम भूपेश बघेल ने भी परिजनों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना है।.

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, एवं भाजपा विधायक भी परिजनों से सम्पर्क में हैं. डॉक्टरों के अनुसार 75 वर्षीय विधायक भसीन लोगों को पहचान नहीं पा रहें हैं. भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया सहित कई नेताओं ने परिजनों से बात की है.

भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि विधायक वैशाली नगर की तबीयत ठीक नहीं है, भाजपा अध्यक्ष के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाने के संबंध में परिजन सहमत हैं.

दुर्ग में एकमात्र भाजपा के विधायक हैं भसीन

बता दें की विधायक विद्यारतन भसीन भिलाई नगर निगम में महापौर रह चुके हैं. इसके बाद अब तक भिलाई निगम में भाजपा अपना महापौर नहीं बना सका, इसके बाद विद्यारतन भसीन को साल 2009 में सांसद सरोज के इस्तीफे के बाद विधानसभा में मौका मिला.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले पिता स्व. चुन्नी लाल भसीन के पुत्र विद्यारतन भसीन 2009 औऱ 2018 में लगातार दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बीच वैशाली नगर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत दर्ज की.

 

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button