CG Ministers Oath Ceremony : शिक्षक से मंत्री बने टंकराम वर्मा, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज 9 मंत्रियों ने शपथ ले ली है. इसी कड़ी में बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा ने भी आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत विधायकगण मौजूद रहे.
पेशे से शिक्षक रहे बलौदाबाजार से भाजपा विधायक टंकराम वर्मा ने एलएलबी किया है. ये पिछले 30 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. विधायक बनने से पहले वे बलौदाबाजार जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष थे. क्षेत्र में रामायण और भागवत कथा करवाने के नाम से टंकराम वर्मा को ख्याति मिली हुई है.
कुर्मी समाज से आने वाले टंकराम वर्मा ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी को 14 हजार से अधिक मतों से हराया है. अब वे प्रदेश के मंत्री के रूप में कार्य करेंगे.