छत्तीसगढ़
गरियाबंद: 100 गांव में नहीं मिल रहा बिजली बिल हाफ योजना का फायदा, CSEB ने घोषित किया डिफाल्टर, जानिए क्या है पूरा मामला ?
गरियाबंद. हजारों की संख्या में मौजूद बिजली उपभोक्ताओं के बीच मुख्यमंत्री हाफ बिजली बिल योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 1 हजार भी नहीं है. दरअसल, बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को हर महीने नियमित भुगतान करना होता है. जबकि यहां सालों बिल भुगतान नहीं करने की परंपरा चली आ रही है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो देवभोग वितरण केंद्र में आने वाले 100 गांव में कुल उपभोक्तओं की संख्या 17 हजार 294 है. लेकिन इनमें से 15 हजार 915 उपभोक्ता रिकॉर्ड में डिफाल्टर हैं. इन पर करीब 9 करोड़ 61 लाख की राशि बकाया है.