CG Weather Update: आज भी कई जिलों में होगी भारी बारिश, अगले दो दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
रायपुर: प्रदेश के मौसम में इस समय उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश थमने की वजह से कई हिस्सों के तापमान में वृद्धि हुई है। वहीं कई क्षेत्रों में अभी भी हल्का बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को सुबह शहर के अनेक क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली है। इससे फिर से वर्षा का सिलसिला शुरू होने वाला है।मौसम विभाग ने आज भी 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बालोद और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है।आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 899.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 29 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1862.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 497.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 910.4 मिमी, बलरामपुर में 1312.8 मिमी, जशपुर में 780.9 मिमी, कोरिया में 929.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 922.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।