छत्तीसगढ़
CG WEATHER UPDATE : मौसम विभाग ने जारी किया 12 घंटे का अलर्ट, ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना,प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश …
CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है. अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रहे हैं और ओला वृष्टि भी हुई है. शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी केर साथ बारिश हो रहे हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से बदले मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है.