छत्तीसगढ़
रायपुर: जापान में दिखेगा छत्तीसगढ़ का जलवा, अंडर-18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में 4 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर…
रायपुर. जापान में होने वाले अंडर-18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में भारत के टीम में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमे बीजापुर के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. बीजापुर के राकेश, सुशील और त्रिलेश के एशिया कप में चयन होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
राकेश कड़ती मूलरूप से बीजापुर के सुदूर इलाके आवापल्ली के रहने वाले हैं, इसके साथ ही सुशील कुड़ियम पिंडुमपाल भैरमगढ़ के अंदरूनी इलाके से हैं. त्रिलेश उद्दे मंगापेटा कुटरू के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि जापान के कोची शहर में अंडर-18 अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट बाल एशिया कप 23 से 26 जून 2023 तक आयोजन किया जाएगा.