मध्यप्रदेश के हेलीकॉप्टर से नारायणपुर पहुंचे नड्डा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भेजा था हेलीकॉप्टर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए हेलीकॉप्टर भेजा। इसी हेलीकॉप्टर में बैठकर जेपी नड्डा छतीसगढ़ के जगदलपुर से नारायणपुर पहुंचे। भाजपा के दिवंगत नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि दी। फिर परिजनों से भी मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन भी मौजूद रहे।
नारायणपुर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि सागर की नक्सलियों ने सागर की निर्मम हत्या कर दी। मुझे कल रात पता चला है। साथी के बिछड़ने का गहरा गम है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान नक्सली हमले बराबर बढ़े हैं। हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। पार्टी सदा सागर के परिवार के साथ रहेगी।
दरअसल, CG में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से यहां से उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं हो पाई। जेपी नड्डा के जगदलपुर पहुंचने पर MP से हेलीकॉप्टर को रवाना किया जाएगा। भाजपा के एक दिग्गज नेता ने दैनिक भास्कर से MP से हेलीकॉप्टर भेजे जाने की बात कही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली से अपने विशेष विमान से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वे सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। फिर लालबाग मैदान में आयोजित आमसभा स्थल पहुंचेंगे। जेपी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत भाजपा के अन्य कई नेता भी मौजूद हैं।