रायपुर: होली पर नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट:ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट मार्च से मई तक बढ़ी, यूपी-बिहार, मुंबई के लिए नहीं मिल रही सीट्स
रायपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर-प्रदेश, बिहार, दिल्ली और मुंबई जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में मार्च के बाद आसानी से टिकट मिल रही है। लेकिन होली मनाने अपने गांव या फिर बाहर जाने वालों का सफर आसान नहीं होगा, क्योंकि 7 मार्च तक ज्यादातर ट्रेनें पैक हो गई हैं। कंफर्म टिकट नहीं मिल रही हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए तत्काल टिकट ही इकलौता विकल्प रहेगा।
होली पर बाहर जाने वाले आरक्षण केंद्र पर कंफर्म टिकट पाने के लिए सुबह से ही जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें कंफर्म टिकट होली के बाद की तारीखों का ही मिल रहा है। स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर स्टेशन में प्रत्येक वर्ष करीब 20-25 फीसदी तक यात्री बढ़ रहे हैं। पीक सीजन में यह आंकड़ा 50 तक पहुंच जाता है।
रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें अभी से पैक हो रही हैं। दुर्ग-नवतना बिहार एक्सप्रेस में 17 मई तक सीटें बुक हो चुकी हैं तो सारनाथ में न जनवरी में सीटें खाली रही न फरवरी में। इसमें 13 मार्च के बाद ही सीटें मिल रही हैं। इसी तरह लगभग एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों में तीन-तीन महीने पहले से रिजर्वेशन करवाए जा रहे हैं। ट्रेनें फरवरी के पूरे महीने के लिए बुक हो चुकी हैं। ये स्थिति केवल स्लीपर नहीं एसी कोच की भी है।
मुंबई, भोपाल व बिहार की ट्रेनों में मारामारी ज्यादा
रेल अफसरों के अनुसार वाराणसी, मुंबई, दिल्ली, भोपाल और बिहार जैसे शहरों में जाने वाली ट्रेनें में लंबी वेटिंग चल रही है। क्योंकि जाने और आने दोनों तरफ के टिकट एक साथ बन रहे हैं। मार्च में होली है, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने गांव जाते हैं, लेकिन बहुत से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। सीटें बुक होने के बाद भी लोग वेटिंग टिकट ले रहे हैं। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 50 के पार चला गया है।