कांग्रेस नेता शंकरलाल साहू ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से ठोकी दावेदारी
कहा तीन पीढ़ी से हम कांग्रेस की कर रहे हैं सेवा, युवाओं किसानों के साथ ही समाज का भी मिलेगा समर्थन
ऑटो रिक्शा में घूमकर मिल रहे हैं लोगों से
रायपुर: कांग्रेस नेता शंकरलाल साहू ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश कर दी है। स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के कट्टर समर्थक रहे भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय मेहतर लाल साहू के पुत्र शंकरलाल साहू ने कहा कि हमारे परिवार की तीन पीढ़ी ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते आ रहे हैं, मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री मेहतर लाल साहू जिला पंचायत सदस्य रहते हुए लम्बे समय तक गांव, गरीब, किसान व आमजनों की सेवा की है, इसलिए यह कह सकते हैं कि जनसेवा करने की जिम्मेदारी मुझे विरासत में ही मिली है। उन्होंने कहा मैं कि पिछड़ा वर्ग से आता हूँ, पेशे से किसान हूँ, और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्षों से पार्टी के लिए काम करते आ रहा हूँ।
साहू ने आगे बताया कि इसबार मैंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी की है, मेरी दावेदारी काफी मजबूत है, मैं बहुत ही लो प्रोफाइल तरीके से ऑटो रिक्शा में घूम रहा हूँ, आम लोगों से मिल रहा हूँ, मुझे युवाओं किसानों महिलाओं सहित आमजनों का भी समर्थन मिल रहा है, काग्रेस पार्टी यदि मुझे टिकट देती है तो निश्चित रूप से पार्टी को जीत हासिल होगी।
वहीं मुद्दों की बात करते हुए शंकरलाल साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने ये वादा किया था कि महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य की प्रत्येक महिला को मिलेगा, अब फॉर्म भरने की बारी आई तो क्राइटेरिया बताया जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के अट्ठारह लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति अटकी हुई है, जबकि भाजपा सरकार ने आबंटन का दावा किया था, और यह दावा भी अब खोखला साबित हो रहा है।