छत्तीसगढ़

Raigarh News: होली के रंगोत्सव पर गुरु दर्शन के लिए बनोरा आश्रम में उमड़ी भीड़, आश्रम परिसर में गाया भक्तो के ढोल बाजे के साथ फाग गीत

रायगढ़, 10 मार्च2023/ राष्ट्र कल्याण एवं जन कल्याण हेतु समर्पित आध्यात्मिक संस्था अघोर गुरु पीठ बनोरा में चैत माह के पहले दिन होली रंगोत्सव का त्यौहार श्रद्धा आस्था के साथ मनाया जाता है l आश्रम परिसर के ही भक्तो द्वारा ढोल बाजे के साथ फाग गीत गाया जाता है l

आज के दिन भक्त गण कतार बद्ध होकर बाबा प्रियदर्शी के चरण रज पर रंग गुलाल अबीर पुष्प अर्पित करते है l इस क्रम में बुधवार को प्रातः से ही होली के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । दोनो राजनैतिक दलों के नेता कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित पार्षद एवम आम जनता आश्रम द्वारा आयोजित होली उत्सव में शामिल हुए l परंपरा के अनुसार बाबा कतार बद्ध श्रद्धालुओं ने प्रियदर्शी के श्री चरणों में रंग अबीर अर्पित किया और गुरु आशिर्वाद हासिल किया l

कोविड महामारी के मद्देनजर केंद्र द्वारा जारी गाइड लाइन के पालन हेतु यह आयोजन दो वर्षो से स्थगित रहा जो इस वर्ष पुनः प्रारंभ किया गया l विदित हो कि अघोर गुरु पीठ संस्था मानव मात्र के कल्याण हेतु समर्पित संस्था है जहां मानव मात्र को गढ़ने का कार्य पिछले तीन दशकों से किया जा रहा l ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत जनता हेतु समय समय रोगों की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते है l हाइड्रो शील आपरेशन कैलिपर्स शिविर का आयोजन भी संस्था करती है l संस्था की शाखाये छत्तीसगढ़ में डभरा शिवरी नारायण अंबिकापुर सहित उत्तर प्रदेश झारखंड एवम बिहार में भी हैं जहां से सेवा की गंगा का निरंतर प्रवाह होता है

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button