Coronavirus Update Today: केरल में फिर कोरोना का विस्फोट, 2800 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि, जानिए पिछले 24 घंटे में कहां कितने संक्रमित मिले
नई दिल्ली: चीन के बाद अब भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात बिगड़े इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दे दिए हैं। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो यहां कभी भी पाबंदी लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 423 नए मामले सामने आए हैं और 4 की मौत हुई है। बता दें कि आज कल के मुकाबले 100 मरीज अधिक मिले हैं। अगर राज्यवार आंकड़ें देखें तो सबसे ज्यादा नए मरीज केरल में मिले हैं, यहां 266 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कल भी यहां 265 नए संक्रमित सामने आए थे। दूसरे नंबर पर आज कर्नाटक है, जहां 70 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3420 हो गई है।
गौरतलब है कि कोरोना के पिछले दो दौर ने भारत में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले अनुभव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने पहले ही सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

