छत्तीसगढ़

कवर्धा: चरखे में फंसकर नाबालिग की मौत:गुड़ फैक्ट्री में काम करते वक्त हादसा, सुरक्षा इंतजाम के अभाव के कारण पहले भी जाती रही है जान

कवर्धा जिले के ग्राम चरडोंगरी की गुड़ फैक्ट्री में एक 16 वर्षीय नाबालिग की चरखे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृत नाबालिग का नाम फग्गन सिंह है, जो मध्यप्रदेश के गढ़ी का रहने वाला था। घटना के एक घंटे बाद तक शव चरखे में फंसा रहा। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि फग्गन अपने पिता के साथ गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए चरडोंगरी गांव आया था। मंगलवार को रोज की तरह वो काम कर रहा था, लेकिन इसी दौरान नाबालिग चरखे में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और कार्यस्थल पर सुरक्षा के क्या प्रबंध थे।

बता दें कि जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है। कवर्धा में 400 से अधिक गुड़ फैक्ट्री संचालित है, जहां काम करने अन्य राज्यों से मजदूर आते हैं, लेकिन पुलिस और श्रम विभाग गुड़ फैक्ट्री का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचते, जिसके चलते गुड़ फैक्ट्री संचालक मनमानी करते रहते हैं।

गुड़ फैक्ट्री में 2 महीने पहले भी हादसे में गई थी मजदूर की जान

कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर स्थित गुड़ फैक्ट्री में 2 महीने पहले भी एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई थी। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर जावेद ट्रक के ऊपर चढ़कर बगास (गन्ने का अपशिष्ट) खाली कर रहा था, तभी वो ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक जावेद (24 वर्ष) ग्राम गोविंदपुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला था। वह प्रतापपुर गांव स्थित रामरतन गुड़ फैक्ट्री में मजदूर था। वो फैक्ट्री में ट्रक क्रमांक- सीजी 04 जेबी 4202 में बगास खाली खाली कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहे 11केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने पर जावेद की चीख सुनकर फैक्ट्री के दूसरे मजदूर मौके पर पहुंचे। हाई टेंशन लाइन में दौड़ रहे करंट के कारण कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इससे पहले कि लोग बचाव कर पाते, जावेद की मौत हो गई। ट्रक में भरे बगास पर ही उसकी लाश फंसी रही।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button