देश
दिल्ली शराब घोटाला: क्या मनीष सिसोदिया को मिलेगी बेल, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में है। सिसोदिया को ईडी ने हिरासत में ले रखा है। आज मंगलवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। ऐसे में लोगों की नजर इस बात पर होगी कि सिसोदिया को जमानत मिलती है या फिर नहीं। बीते सोमवार को मनीष सिसोदिया को अदालत के सामने पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उनकी हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। इसके कारण अब सिसोदिया को 3 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहना होगा।