छत्तीसगढ़
ED की दफ्तरों में दबिश: कांग्रेस नेताओं के बाद नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें, कई सेक्शन सील; ट्रक में ले गए दस्तावेज
रायपुर. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले कांग्रेस नेता व विधायकों के यहां छापेमारी के एक दिन बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने नवा रायपुर स्थित कई सरकारी दफ्तरों में दबिश दी. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक ईडी की टीमें इंद्रावती भवन स्थित श्रम विभाग, पर्यावास भवन स्थित पर्यावरण मंडल, जीएसटी भवन और जल संसाधन विभाग के ईएनसी दफ्तर में पहुंची. श्रम संचालनालय के कुछ सेक्शन को सील करने की जानकारी आ रही है.