जम्मू: एक तरफ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसी बीच कुलगाम के दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि संयुक्त बलों ने अदिगम गांव को पूरी तरह से घेर लिया है। घर-घर तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी हुई। माना जा रहा है कि दो आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियो के बीच फायरिंग जारी है। माना जा रहा है कि दो आतंकवादी अभी भी गांव के अंदर छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सतर्कता बरती जा रही है।