भिलाई: कुत्ते को पत्थर मारने के विवाद पर उलझे पड़ोसी, एक ने दहशत फैलाने चला दी रायफल, लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी ,ढांचा भवन क्षेत्र में दहशत
भिलाई नगर, 28 फरवरी। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में बच्चों को डराने एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की जिससे छर्रा आकर एक युवक की आंख के पास लगा। गोली की आवाज सुन रात में आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी गई।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि कल रात सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेजी गयी। फायर करने वाले की तबियत खराब हो जाने की वजह आज दोपहर तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह घर में ही पुलिस निगरानी में है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण बच्चों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। इस मोहल्ले में एक पालतू कुत्ते को बच्चे ने मारा तो दूसरे बच्चे ने इसका विरोध किया। बच्चों के झगड़े में परिजनों की एंट्री हो गई और एक ने अपनी लाइसेंसी रायफल से एक राउंड फायरिंग कर दी। खबर मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और रायफल जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि ढांचा भवन कॉलोनी में दो बच्चों के बीच कुत्ते को मारने को लेकर हुई बहस विवाद में बदल गई।
दोनों बच्चे आपस में झगड़ रहे थे तभी बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनमें ठन गई। नंदू बघेल और नागेंद्र सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया और नागेंद्र अपने घर से रायफल उठा लाया और नंदू को डराने हवा में फायरिंग की। गोली की आवाज सुन आसपास हड़कंप मच गया। जामुल थाने के निरीक्षक याकूब मेमन ने बताया कि घटना के बाद नागेंद्र सिंह की रायफल को जब्त कर लिया गया है। दोनों पक्षों से पूछताछ भी की जा रही है। घायल युवक को चोट छर्रे से लगी या मारपीट में, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है।