गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अलग-अलग मामलों में 3 लोगों के साथ ठगी:किसान के साथ ढाई लाख की ठगी;तो वहीं बाइक दिलाने के नाम पर युवक से ऐंठे पैसे
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में अलग-अलग मामलों में 3 लोग ठगी का शिकार हो गए। पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर का है, जहां किसान महेश राठौर के साथ 2 लाख 77 हजार रुपए की ठगी हो गई। किसान को धानी फाइनेंस कंपनी के नाम पर कॉल आया। आरोपियों ने 5 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर किसान के साथ ठगी की।
पीड़ित किसान महेश राठौर ने बताया कि उसके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को धानी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने 5 लाख रुपए का लोन देने की बात कही और विभिन्न टैक्स के नाम पर 2 लाख 77 हजार रुपए जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया, जिससे उन्हें ठगी जाने का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत गौरेला थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सेकेंड हैंड बाइक दिलाने के नाम पर ठगी
दूसरा मामला मरवाही जिले के कटरा गांव का है, जहां कौशल आयाम नाम का शख्स ठगी का शिकार हो गया। उसे सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल लेना था। इसी दौरान उसे एक कॉल आया, जिसने अपनी बाइक बेचने की बात कही। आरोपी ने फेसबुक पर बाइक की फोटो दिखाई और फोन पे के माध्यम से 19 हजार 100 रुपए ठग लिए। इसके बाद न तो उसने बाइक दी और न तो दोबारा फोन उठाया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मरवाही थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
64 हजार 500 रुपए की उठाईगिरी
तीसरे मामले में किसान दिनेश पोर्ते के साथ 64 हजार 500 रुपए की उठाईगिरी हो गई। दिनेश अपने बेचे गए धान के बदले में मिली रकम को जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पेंड्रा शाखा में गया था। यहां पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंट नंबर गलत लिखने की बात किसान को कही और फॉर्म भरने के नाम पर किसान के बैग से 64 हजार 500 रुपए पार कर दिए। इसके बाद वो वहां से फरार हो गया। किसान ने जब राशि जमा करने के लिए अपना बैग खंगाला, तो उसमें से पैसे गायब मिले। इसके बाद पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पेंड्रा थाने में की। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।