देश

केरल के ट्रांसजेंडर कपल के घर बच्चे का जन्म:जेंडर रिवील नहीं किया, हफ्तेभर पहले प्रेग्नेंसी की तस्वीरें वायरल हुई थीं

केरल के ट्रांसजेंडर कपल के घर बुधवार को बच्चे का जन्म हुआ। कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में सुबह नौ बजे जहाद ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे के जन्म दिया। जिया पावल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। पावल ने कहा कि जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि कपल ने बच्चे का जेंडर रिवील करने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि हफ्तेभर पहले जहाद और जिया पावल की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कपल ने बताया था कि वे पिछले तीन साल से साथ रह रहे हैं। देश में यह पहला मामला है, जब एक पुरुष ट्रांसजेंडर ने बच्चे को जन्म दिया है।

जिया पावल एक डांसर हैं। वह पुरुष थीं और महिला ट्रांसजेंडर बनीं। वहीं, जहाद लड़की थे और वे पुरुष ट्रांसजेंडर बने थे। प्रेग्नेंट होने के लिए जहाद ने उस प्रोसेस को बंद कर दिया, जिसके जरिए वो महिला से पुरुष में तब्दील हो रहे थे।

जिया पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की थी
”हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के मेरे पार्टनर के सपने को साकार करने वाले हैं। आठ महीने का भ्रूण अब जहाद के पेट में है। मैं जन्म से या शरीर से एक महिला नहीं थी, लेकिन मेरे अंदर एक सपना था कि मुझे कोई ‘मां’ कहे…हमें एक साथ आए तीन साल हो चुके हैं। मेरे मां बनने के सपने की तरह जहाद का पिता बनने का सपना है और आज आठ महीने की जिंदगी उसकी रजामंदी से उसके पेट है।

जब हमने साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडर्स से अलग होना चाहिए। ज्यादातर ट्रांसजेंडर कपल का समाज और उनका परिवार बहिष्कार कर देता है। हम एक बच्चा चाहते थे, ताकि इस दुनिया में हमारे दिन खत्म होने के बाद भी कोई हमारा अपना हो। जब हमने बच्चे का फैसला लिया, तब जहाद की ब्रेस्ट रिमूवल सर्जरी की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे गर्भावस्था के लिए रोक दिया गया।”

पहले बच्चा गोद लेने की योजना थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने पहले एक बच्चा गोद लेने की योजना बनाई थी और प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की थी। लेकिन कानूनी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं। इस कारण वे पीछे हट गए थे।

ब्रेस्ट मिल्क बैंक से पिलाया जाएगा बच्चे को दूध
जिया ने अपने परिवार और डॉक्टरों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था। जहाद बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने की प्रोसेस को फिर से स्टार्ट करेंगे। जिया ने कहा था- हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे के लिए दूध मिलने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं
उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले थे और लोग कपल को बधाई दे रहे थे। इंटरनेट यूजर्स ने दोनों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा था- बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा है। सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं है। आपको और शक्ति मिले।

दूसरे यूजर ने लिखा था- यह बहुत खूबसूरत है। समाज के नियमों को तोड़ने के लिए शुक्रिया। आपका बच्चा स्वस्थ हो, बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने कहा- बधाई हो डियर! खुश रहो और लंबी उम्र जियो…भगवान तुम्हारे साथ है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button