छत्तीसगढ़
राज्यपाल का अभिभाषण खत्म.. सामने रखा नई सरकार के विकास का रोडमैप
रायपुर : राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने नई सरकार को बधाई दी। कहा – आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आपने जो वादा और दवा किया है उसे आप पूरा करें। मतदान के प्रतिशत का दुरस्त इलाकों में बढ़ना सरकार के विश्वास को बताता है। लोगों का संविधान के प्रति लगाव को बताने के लिए काफी है। वही इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदन में अंग्रेजी समझने वाले कम है इसलिए अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाए।