छत्तीसगढ़
CG में टैक्स चोर फर्म पर शिकंजा: GST की टीम ने की छापेमारी, फर्म को भरना पड़ा 78 लाख का TAX, रडार में कई कारोबारी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है. टैक्स चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में GST की टीम में बिलासपुर में छापेमारी की, जिसमें 78 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. कार्रवाई के बाद फर्म को 78 लाख रुपये टैक्स जमा करना पड़ा.