बलौदाबाजार में आबकारी विभाग ने मारी रेड:शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पहुंची टीम, कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त की कार्रवाई
बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। टीम ने यहां रेड मारकर अवैध शराब पकड़ी है। बताया गया है कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव में बड़ी मात्रा में शराब बनाई और बेची जा रही है। जिसके बाद कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने कार्रवाई की है।
असल में आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि राजादेवरी थाना के चांदन गांव में लाभोराम साहू के घर में बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाई और बेची जा रही है। इसके बाद रविवार को टीम ने यहां रेड मारी। फिर टीम ने मौके से 3400 किलोग्राम महुआ लहान, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बरामद महुआ शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकांत पांडेय, विपिन पाठक, जलेश सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकान्त वर्मा ,लेख़राम देशमुख, देवी प्रसाद तिवारी, राधागिरी गोस्वामी नगर सैनिक, विश्वनाथ जयसवाल,अनुराधा कश्यप का विशेष योगदान रहा।