राजधानी रायपुर में लूट : आंखों में मिर्ची डालकर मुंशी से लूटे पैसों से भरा बैग, 2 बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम
रायपुर. राजधानी में बदमाशों ने एक्सप्रेस-वे पर कोल्ड स्टोरेज के मुंशी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. रिक्की सिब्बल कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी की आंख में मिर्ची डालकर 85 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर बाइक सवार 2 लुटेरे फरार हो गए. मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह घटना कल देर रात की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंशी डूमरतराई से अपने घर भनपुरी जा रहा था. इस दौरान शातिर लुटेरे बाइक के सामने रास्ता रोककर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि पंडरी एक्सप्रेस-वे की घटना है. कल देर रात बाइक सवार 2 शातिर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है. प्रार्थी की गाड़ी रोक मिर्ची डालकर नगदी रकम लूटकर फरार हुए हैं. पूरे मामले पर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है. प्रार्थी का बयान दर्ज किया जा रहा है. अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट की धारा में एफआईआर दर्ज किया गया है.