छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, जुआ खेलने के शौक में बन गया शातिर चोर, गैंग के 7 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

जांजगीर-चांपा. बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और उनके कब्जे से 12 मोटरसाइकिल जब्त किया है. इस गैंग ने कोरोना काल से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. ये गैंग दुकानों, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाइक को निशाना बनाता था. गिरोह ने अलग-अलग जिलों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. इस गैंग का मुखिया विजयेश साहू अकलतरा निवासी है.

जानकारी के अनुसार, बाइक चोर गैंग ने कोरोना काल में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसका जांजगीर पुलिस ने पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गैंग से जब्त 12 मोटरसाइकिल की कीमत 8 लाख रुपये है. गैंग ने बिलासपुर, कोरबा, बलौदा-बाजार एवं जांजगीर से की बाइक चोरी की है. गैंग के सदस्य दुकानों के सामने, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे. ये गैंग चुराई हुई बाइक को बेचकर और गिरवी रख कर पैसा लेता था. इस गैंग का मास्टर माईंड विजयेश साहू, पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशते मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड के विदेशी शराब भट्ठी नहर के पास एक व्यक्ति चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी विजयेश ने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत है. इसलिए बाइक चोरी कर और उसे बेच कर अपना शौक पुरा करता है और बस के माध्यम से बाइक चोरी करने अलग अलग जिले में जाकर बाइक मालिक के साथ मिलकर दोस्ती कर मोटर सायकल मालिक को गुमराह कर मौका देख कर बाइक को चोरी कर चला जाता था. वर्ष 2017 से लेकर 2019 तक गिरोह ने 12 बाइक चोरी किया और उसमें से आधे बाइक को अलग-अलग लोगों बेच दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत बाइक चोर गैंग में शामिल और चोरी की बाइक खरीदने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम-

  1. विजयेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हियापारा, रसेड़ा थाना अकलतरा.
  2. जितेन्द्र सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर चाम्पा.
  3. राजकुमार राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी साव पारा, कोसमंदा थाना चाम्पा.
  4. साखी गोपाल निर्मलकर उम्र 34 वर्ष निवासी स्कूलपारा, नवागांव थाना सीपत जिला बिलासपुर.
  5. कबीरदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी जवाहरपारा, अकलतरा थाना अकलतरा.
  6. सुरज कुमार कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी आवासपारा, रैनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर.
  7. रूपेश कुमार कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी गोदइया, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर.
The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button