जांजगीर-चांपा पुलिस: मकान बिक्री कर कब्जा न देकर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नि गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा पुलिस: मकान बिक्री कर कब्जा न देकर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नि गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा 34 लाख पचास हजार रूपये की धोखाधड़ी किया गया
आरोपियो के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 157/23 धारा 420, 120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध
आरोपियों द्वारा पूर्व में कुल 12 व्यक्तियों से 3 करोड़ 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी किया गया है
आरोपी धनीराम बंजारे एवं पार्वती बंजारे को दिनांक 24 फरवरी 23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविंद साहू निवासी बोड़सरा द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02 अगस्त 2018 को दिप्ती बिल्डर्स के मालिक धनीराम बंजारे से दिप्ती विहार कालोनी में मकान नंबर बी- 11 को दिखाकर 35 लाख में सौदा किये थे, प्रार्थी द्वारा 5-5 लाख रूपये अपने दामाद प्रकाश साहू के कोरबा एसबीआई से दिप्ती बिल्डर्स के खाते में ट्रांसफर किया गया था। उसी में से रजिस्ट्री दिनांक 20.09.2018 को रजिस्ट्री शुल्क 250000 रू एवं 200000/रू वापस किया गया तथा शेष रकम 5,50000 रूपये को अपने पास रख लिया। प्रार्थी उक्त मकान के लिये 29 लाख रूपये होम लोन लिया था जिसे आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कराया था। प्रार्थी द्वारा मकान हेन्ड ओव्हर करने हेतु बोलने पर मकान नहीं बना है, 1-2 माह बाद सौंप देगें कहते हुये टाल मटोल कर मकान पर कब्जा नहीं दिया गया। दिप्ती बिल्डर्स के मालिक धनीराम बंजारे एवं रजिस्ट्री कर्ता पार्वती बंजारे के द्वारा दूसरे के नाम के मकान को दिखाकर लोन दिलवाकर मकान बिक्री के नाम पर 34 लाख 50 हजार रूपयेे धोखाध़ड़ी करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 157/2023 धारा 420, 120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज एवं बैंक स्टेटमेंट जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी पति पत्नि द्वारा गोविंद साहू निवासी बोड़सरा सिवनी से 35 लाख रूपये, द्वारिका प्रसाद पाटले बांकीमोंगरा से 29 लाख, दलेश्वर मांझी निवासी जांजगीर से 25 लाख अनिल कुमार मिरी से 25 लाख, रमा मांझी/सोनाऊ मांझी निवासी चंदनिया पारा से 35 लाख, धनीराम रत्नाकर निवासी बस स्टेण्ड से 14 लाख रूपये,कन्हैया मरावी से 14 लाख, रोहन राठौर निवासी चांपा से 7 लाख, सुभद्रा कवंर/ज्ञान सिंह से 25 लाख, रोहणी श्रीवास निवासी सुकली से 40 लाख, अभिषेक साहू से 45 लाख एवं यशवंत राठौर से 20 लाख इस प्रकार कुल 3 करोड़ 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी किया गया है
आरोपी धनीराम बंजारे उम्र 52 वर्ष एवं पार्वती बंजारे उम्र 39 वर्ष निवासी दिप्ती विहार कालोनी के बगल जांजगीर को दिनांक 24 फरवरी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट उप निरी0 बी0पी0 तिवारी, प्र0आर0 राजकुमार चंद्रा, आर0 सितेश यादव, सीताराम सूर्यवंशी एवं म0आर0 जयंती लहरे का विशेष योगदान रहा ।