छत्तीसगढ़
Jashpur News: 5 टीआई, 8 सब इंस्पेक्टर, 9 एएसआई हुए इधर से उधर, जिला पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश
जशपुर। लोकसभा चुनाव के लिए जारी आदर्श आचार सहिता के खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है, इधर अब जिला जशपुर पुलिस विभाग में ब्यापक फेरबदल हुआ है, यहाँ कई थाना और चौकी के प्रभारी बदले गए हैं,यह तबादला आदेश एसपी शशि मोहन सिंह ने जारी किया है, जारी आदेश के अनुसार, 5 टीआई, 8 सब इंस्पेक्टर,9 एएसआई इधर से उधर किये गए हैं,
देखें सूची —