जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अब नए राज्यपाल होंगे।
८८ वर्षीय हरिचंदन ओडिशा से पांच बार विधायक रह चुके हैं। बिस्वा भूषण हरिचंदन का जन्म ओड़िसा के एक साहित्यकार, नाटककार और स्वतंत्रता सेनानी के घर में 3 अगस्त 1934 में हुआ। उनके पिता परशुराम हरिचंदन ओड़िशा के बड़े साहित्यकार थे। वे भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रहे। उन्होंने 1971 में जनसंघ के साथ अपना सियासी पारी शुरू किया था। 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वे कवि और साहित्यकार भी हैं। कई पुस्तकें भी उन्होंने लिखी है।
जन्म-ओड़िशा के खोरधा
जन्म तिथि-3 अगस्त 1934
पिता-परशुराम हरिचंदन
पत्नी-सुपर्वा हरिचंदन
विधायक-ओडिशा 1997 से 2009 तक
शैक्षणिक योग्यता-एससीएस कॉलेज पूरी से अर्थशास्त्र में ओनर्स की डिग्री
एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी की डिग्री
सियासी सफर-1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल
इमरजेंसी के दौरान कई महीनों तक जेल
ओडिशा में 5 बार विधानसभा के चुने जा चुके हैं. 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.
ओड़िसा बार कौंसिल के अध्यक्ष रहे
ओड़िशा में बीजेपी के फाउंडर हैं
मंत्री-राजस्व, कानून, ग्रामीण विकास, उद्योग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और रोजगार, आवास, सांस्कृतिक, मत्स्य पालन और पशु विभाग