Kolkata Lady doctor death Latest Update: महिला डॉक्टर की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी के मोबाइल में मिला असली सबूत
कोलकाता: यहां की महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बड़ा अपडेट आया है। मामले में सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उसके मोबाइल पर पोर्न वीडियो भी मिले हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ लगातार जारी और माना जा रहा है कि आगे मामले में और कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला है, जिसमें आरोपी संजय रॉय अस्पताल में जाते और आते दिखाई दे रहा है। बताया गया कि आरोपी की पहचान सिविक पुलिस के तौर पर है, जिसके चलते वो आराम से अस्पताल आ जा सकता है। बताया गया कि आरोपी का ईयरफोन एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग है क्योंकि वह अस्पताल में प्रवेश करते समय ईयरफोन लगाए हुए था। हालांकि, जब वह बाहर निकला तो यह ईयरफोन वहां नहीं था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने यह ईयरफोन जब्त कर लिया। इससे उसे इस केस को सुलझाने में मदद मिली।
वहीं, इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में अपराधी के लिए मौत की सजा की मांग करने की कसम खाई है। बंगाल में विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की मांग करने वाली भाजपा के कड़े विरोध के लिए जानी जाने वाली बनर्जी ने कहा कि अगर छात्र और परिवार इसकी मांग करते हैं तो उनकी सरकार को सीबीआई जांच पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा, “अगर उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी भी जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है।” उन्होंने अधिकारियों को मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।